Honor Magic V Flip 13 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा, देखिए कब तक होगा भारत में लॉन्च
होनर मैजिक V फ्लिप स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की चर्चा चल रही है। स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी वक्त है
Honor Magic V Flip के साथ अपना पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है
होनर ने मैजिक V Flip की कई आधिकारिक तस्वीरे पेश की हैं, और कुछ स्पेसिफिकेशन भी
Honor Magic V Flip की एक अफवाह है की इसमें बड़ी कवर स्क्रीन होगी, जिसके बारे में अफवाह है इसकी स्क्रीन साइज 4 इंच से भी ज्यादा होगा
Honor चाइना के आधिकारिक वेबस्टोर पर लिस्टिंग के अनुसार, Magic V Flip 12/256GB, 12/512GB और 12/1TB स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन लैस होगा
अफवाह है की इसमें आपको 66W फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है
इसमें आपको 4500mAh की बैटरी और इसके अलावा इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल होने की संभावना है। अभी फिलहाल यह जानकारी नहीं है की इसको भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा