Vivo X Fold 3 Pro हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत और स्पेक्स प्री बुकिंग शुरू
Vivo X Fold 3 Pro को 6 जून को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी महीनो से चर्चा में है यह विवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन है। लेकिन वह सभी चीनी बाजार तक ही सीमित हैं
विवो के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 16+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपए है
शुरुवाती ऑफर के तौर पर, विवो HDFC और SBI कार्ड से भुगतान करने पर 15000 रुपए तक का बैंक ऑफर दे रहा है
खरीददार 10,000 रुपए तक एक एक्सचेंज बोनस और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं। और इसके अलावा 24 महीने तक नो EMI ऑप्शन भी है
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने तो, स्मार्टफोन का डाइमेंशन (Unfold) 160×142.4×5.2mm dimensions मिलता है