BMW HP2 Sport Bike Price & Features

बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में पारालेवर सस्पेंशन दिया है.

इसके साथ ही किंग के लिए फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक्स और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

ये बाइक लिमिलेड एडिशन बाइक है और बीएमडब्लू ने इस बाइक की केवल 400 यूनिट ही बनाई थी. जिसमें से एक बाइक केवल भारत में है.

इस बाइक का स्पोर्टी डिजाइन और शक्तिशाली इंजन लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है.

BMW की इस बाइक में 1170 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 133 bhp की पावर और 115 NM का टॉर्क जनरेट करता है.

फिलहाल बीएमडब्लू इस बाइक का प्रोडक्शन नहीं कर रही है, कंपनी ने इस बाइक की केवल 400 यूनिट ही बनाई थी 

जब बीएमडब्लू ने इस बाइक को डिस्कंटीन्यू किया था तब इस बाइक की इंडियन करेंसी के हिसाब से कीमत 25 लाख 70 हजार रुपए थी.