BMW SUV X5 Price & Features In India

2024 BMW X5 में Xdrive30d का 3-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन डीजल इंजन लगा है, जिससे 286 hp की पावर मिलती है और 650 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. 

इसके साथ ही इस कार के इंजन में 48V की इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है

जिससे इसकी पावर 12 hp और बढ़ जाती है और टॉर्क में भी 200 Nm का इजाफा होता है

धीमी गति पर, ये कार बहुत ही कम आवाज करती है. वहीं ट्रैफिक के होने पर आप इस कार को स्मूथ 8-स्पीड ऑटो मोड पर लगाकर आसानी से सफर कर सकते हैं 

बीएमडब्ल्यू X5 में लगी रियर सीट आरामदायक हैं, लेकिन X7 की तरह इस कार की बैक सीट्स को एडजस्ट नहीं किया जा सकता 

ये कार 12 kmpl के माइलेज के साथ डीजल इंजन में 900 किलोमीटर की रेंज देती है. 

यह लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज एमएल क्लास को टक्कर देगी और इसमें सात लोग बैठ सकते हैं. इसका इंजन डीजल का है. इसकी कीमत पुणे में 70.90 लाख रुपये है.