Car Care Tips During Monsoon in Hindi

कार की साफ-सफाई का रखें ख्याल:- मानसून के दौरान घर के बाहर खड़ी कारों पर गंदगी, कीचड़ जमा हो जाता है, जोकि समय रहते साफ न किया जाए तो दाग बन जाता है.

विंडशील्ड है बहुत जरूरी:- बारिश के मौसम में कार के शीशे पर काफी गंदगी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिसे ड्राइवर विंडशील्ड की मदद से ही साफ करता है

ब्रेकिंग सिस्टम की समय-समय पर करें जांच:- बारिश के दौरान कई बार ऐसा होता है कि ब्रेक लगाते वक्त कार रुकती नहीं है, जिसके चलते कई सड़क हादसे होते हैं.

टायरों का रखें ख्याल:- मानसून में हमेशा जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसके कारण फिसलन हो जाती है. इसी वजह से टायर घिस जाते हैं और स्लिप होने लगते हैं.