किआ मोटर्स ने नई Kia Carens Facelift लॉन्च की है. ये थ्री-रो (7-सीटर) SUV है, जो कुल 30 वेरिएंट्स में आ रही है. कार में नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं. जानिए इसके बारे में
नई किआ कैरेंस को 1.5 लीटर डीजल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर T-Gdi पेट्रोल इंजन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है.
नई कैरेंस में कीलेस एंट्री, 8D ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंट रिमोट कंट्रोल, शार्क फिन एंटीना, बर्गलर अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं.
नए मॉडल में 180 वॉट चार्जर दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में 120 वॉट चार्जर मिलता था.
Kia Carens Price: इस कार का 7 सीटर मॉडल आप लोगों को 10 लाख 52 हजार (एक्स-शोरूम) से 19 लाख 67 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक मिल जाएगा. (फोटो क्रेडिट- किआ)
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के भारत में 2025 तक आने की उम्मीद है
Ford Endeavour 2024 Price in India, Features & Mileage In Hindi