Porsche 911 Carrera Range Launch: ये है अमीरों की गाड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
दोस्तों अगर आप एक लग्जरी कार की शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है
जी हां जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारत में अपनी धांसू स्पोर्ट कार Porsche 911 और Carrera 4 Gts की बुकिंग शुरू कर दी है
हाल ही में 29 मयी को कंपनी ने अपनी पहली हाइब्रिड 911 को पेश किया था अब भारत में 911 Carrera रेंज को लांच किया गया है
न्यू 911 Carrera और 911 Carrera 4 GTS मॉडल में 3.6 लीटर का फ्लैट सिक्स इंजन दिया गया है यह इंजन अकेले ही 478bhp की पावर और 570 Nm का टोर्क जेनरेट करता है
यह हाइब्रीड़ाइजेशन 7 वी जनरेशन वाली 911 के मिड साइकिल मेकओवर का हिस्सा है जिसकी मदद से यह कार 526bhp की पावर और 610Nm का टोर्क जेनरेट करती है
न्यू 911 Carrera और Carrera 4Gts मॉडल पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक के साथ आती हैं इनमें एलईडी हेडलाइट के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं
Porsche 911 Carrera की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.99 करोड एक्स शोरूम कीमत है